मुजफ्फरनगर: तिरंगा यात्रा को लेकर कावड़ियों को लगभग 2000 तिरंगे झंडे बांटे गए

मुजफ्फरनगर‌। मुजफ्फरनगर की हृदय स्थली शिव चौक पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह,एसएसपी विनीत जायसवाल ने तिरंगा यात्रा को लेकर कावड़ियों को लगभग 2000 तिरंगे झंडे बांटे है। वही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर पुरकाजी बार्डर व खतौली सहित अन्य क्षेत्रों में भी तिरंगा कांवडियों को बांटा जा रहा है। तिरंगे बाटने का मुख्य कारण प्रदेशवासियों व देशवासियों में देशभक्ति का संचार करना व युवाओं को देश के प्रति समर्पण व सम्मानजनक व्यवहार व प्रेरणा देने का आह्वान किया गया है। कावंड़ियों को तिरंगा बाटने में डीएम चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी विनीत जायसवाल,एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार आदि पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here