Asian Volleyball Championship: ईरान में खेली गई अंडर-18 एशियन वॉलीबाल चैंपियनशिप में भारत की टीम को कांस्य पदक दिलाने वाले सिसौली के आर्यन बालियान का वापसी पर जोरदार स्वागत किया गया। दिल्ली से मुजफ्फरनगर पहुंचे आर्यन का गुप्ता रिसोर्ट पर भाजपा नेता नितिन बालियान के नेतृत्व में युवाओं ने अभिनंदन किया।
इसके बाद आर्यन केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के आवास पर पहुंचे। बालियान ने आर्यन को शाबाशी दी और भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। बालियान ने कहा कि जिस तरह आर्यन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत है। भारतीय टीम में जिले के सिसौली कस्बे के आर्यन बालियान, सहारनपुर के देवबंद के आदित्य राणा और बिजनौर के लवी चौधरी शामिल थे।