मुजफ्फरनगर में यूपी बोर्ड परीक्षा के आखिरी दिन 12वीं के परीक्षार्थी ने समय से पहले प्रश्न पत्र लेकर भागने की कोशिश की। किसी तरह कक्ष निरीक्षकों ने उसे दबोच लिया। परीक्षार्थी ने बताया कि उसे शादी में जाना था, इस वजह से वह जाना चाहता था।
शहर के सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज में आखिरी दिन इंटर की रसायन विज्ञान की परीक्षा थी। करीब तीन बजे एक परीक्षार्थी ने परीक्षा कक्ष से दौड़ लगा दी। वह दीवार फांदकर भागने की कोशिश करने लगा। इस बीच कक्ष निरीक्षकों ने शोर मचा दिया। शिक्षकों और पुलिसकर्मियों ने परीक्षार्थी को दबोच लिया। परीक्षार्थी से बातचीत की गई तो उसने बताया कि वह शादी समारोह में शामिल होने जाना चाहता था। एक रिश्तेदारी में शादी थी। लेकिन परीक्षा में निर्धारित समय से पहले जाने की छूट नहीं थी, जिस कारण वह भागना चाहता था। बाद में परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में निर्धारित समय तक बैठाया गया।
सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने परीक्षार्थी से जानकारी ली गई। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी ने शादी को वजह बताया है। परीक्षा केंद्र से बाहर नहीं जाने दिया गया। किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।