मुजफ्फरनगर: आयुष्मान भव अभियान से बढ़ाई जाएगी स्वास्थ्य सेवाओं पर जागरूकता

मुजफ्फरनगर में जन समुदाय में विभिन्न समस्याओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयुष्मान भव अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पांच प्रमुख घाटको पर कार्य किया जाना प्रस्तावित है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और सीएमओ डॉ एमएस फौजदार ने बताया कि आयुष्मान भव अभियान के पांच घटक में सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार-3, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा और ग्राम पंचायत/ नगरीय वार्ड रहेगा।

कलेक्ट्रेट में मीडिया से रूबरू होते हुए डीएम और सीएमओ ने बताया कि सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ 17 सितंबर से होगा और यह 2 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान और अंगदान शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। आयुष्मान मेला की शुरुआत 17 सितंबर से होगी। जिसके तहत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केदो एवं हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले लगेंगे।

2 अक्टूबर को आयुष्मान सभा का आयोजन

चौथे अभियान के तहत आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य योजना और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक ग्राम वार्ड स्तर, नगरीय स्थानीय निकाय के नेतृत्व में 2 अक्टूबर को आयुष्मान सभा का आयोजन होगा। पांचवें कार्यक्रम आयुष्मान ग्राम के तहत उन ग्राम पंचायत को शामिल किया जाएगा। जिन्होंने 31 मार्च 2024 तक शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here