मुजफ्फरनगर: कड़ी सुरक्षा में हुई बीएड प्रवेश परीक्षा, 964 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर

मुजफ्फरनगर। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कड़ी चाैकसी में कराई गई। पहले सत्र में 4118 और दूसरे में 4120 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दोनों पालियों में 964 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई गई।

शहर के दस केंद्रों पर बृहस्पतिवार को बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 4601 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से पहले सत्र में 483 और दूसरे सत्र में 481 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, पहले सत्र में 4118 और दूसरे सत्र में 4120 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। नोडल समन्वयक प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर ने बताया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई गई है। परीक्षार्थियों को तलाशी और चेकिंग के बाद ही कैंपस में एंट्री दी गई है।
उन्होंने बताया हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। इसके अलावा दो केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती थी। सचल दस्तों ने भी निरीक्षण किया।

इन केंद्रों पर हुई परीक्षा

आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज (ब्लॉक ए व बी), जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मण्डी, जैन इंटर कॉलेज मेरठ रोड, राजकीय इंटर कॉलेज, दीपचन्द ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज नई मंडी, एसडी कॉलेज भोपा रोड, चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज, डीएवी पीजी कॉलेज और जैन कन्या पाठशाला पीजी कॉलेज में परीक्षा हुई।

एक घंटे पहले दी गई एंट्री

नोडल समन्वयक प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर ने बताया कि परीक्षा शुरु होने से एक घंटे पहले परीक्षार्थियों को कैंपस के अंदर एंट्री दी गई। 20 मिनट पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक चली। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक चली।

परीक्षार्थी बोले, ठीक रही परीक्षा

आर्य समाज रोड स्थित डीएवी कॉलेज पर परीक्षा देकर लौटी छात्रा पायल, शिवानी और पूजा ने कहा कि परीक्षा आसान रही है। हालांकि कुछ प्रश्नों ने समस्या भी पैदा की है। वैसे उनकी परीक्षा ठीक हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here