मुज़फ्फरनगर: अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पवित्र शुभ घड़ी आते ही पूरा जनपद राममय हो गया। शहर के प्रमुख चौराहों, मार्गों तथा गली-कूंचों में जय श्री राम के नारे और राम भक्ति के भजन गूंज रहे हैं। नुमाइश कैंप से लेकर गाँधी कालोनी, कच्ची सड़क, रुड़की रोड, शामली रोड, भोपा रोड, जानसठ रोड और नई मंडी आदि स्थानों पर राम भक्तों ने भंडारे तथा प्रसाद वितरण की होड़ लगी रही। अनेक मौहल्लों से श्री राम की भव्य शोभा यात्राएं निकाली गईं। मदिरों में विशेष रूप से सजावट की गई, भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण हुआ। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर धार्मिक आयोजन हुए। चारों ओर रात्रि में दीपोत्सव की तैयारियां की जा रही हैं।