मुज़फ्फरनगर: भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया तहसीलदार दफ्तर का घेराव

जानसठ। भाकियू कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार कार्यालय का घेराव किया। तहसीलदार संजय सिंह की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार जसमेंदर सिंह से कार्यकर्ताओं ने बातचीत के बाद ज्ञापन सौंपा।

बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि जमीन संबंधी मामलों में कोई कार्रवाई नहीं होने से किसान नाराज है। शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। तहसीलदार संजय सिंह छुट्टी पर होने के कारण नायब तहसीलदार जसमेंदर सिंह से जिलाध्यक्ष ने वार्ता की और समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

्रइस दौरान इस दौरान भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, महासचिव सुभाष काकरान, ओमप्रकाश शर्मा, धर्मबीर राठी, खालिद, सेंसरपाल सिंह, बिट्टू ठाकुर, राजेंद्र बालियान, टीटू वालिया मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here