मुजफ्फरनगर: सीमेंट व्यापारी से बाइक और 40 हजार रुपये लूटे, विरोध करने पर किया लहूलुहान

मेरठ के मवाना से बाइक पर मुजफ्फरनगर आ रहे सीमेंट व्यापारी को लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। बाइक सवार बदमाश व्यापारी से 40 हजार की नगदी व बाइक लूटकर फरार हो गए। घायल व्यापारी को जानसठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ जानसठ ने घटना की जानकारी ली है। 

जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल निवासी नसीम (48) की गांव में ही सीमेंट की दुकान है। बताया गया कि नसीम शुक्रवार को मेरठ के मवाना में अपनी ससुराल से बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहा था। जब वह थाना मीरापुर क्षेत्र में गांव भूम्मा व बटावली गंगनहर पटरी के पास पहुंचे तो इसी बीच पीछे से बाइक पर आए तीन बदमाशों ने तमंचा दिखा कर बाइक रुकवा ली और लूट का प्रयास किया।वहीं, नसीम ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और सिर में तमंचे की बट मारकर नसीम का सिर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद तीनों बदमाश नसीम की बाइक व 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। किसी तरह घायल नसीम ने पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद थाना पुलिस के साथ सीओ जानसठ शकील अहमद भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौका मुआयना कर पुलिस को बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए। कई घंटे की कांबिग के बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने घायल को जानसठ अस्पताल में भर्ती कराया है। 

सीओ जानसठ ने कहा कि थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here