मुजफ्फरनगर: सेना के वाहन से भिड़ी बाइक, दो युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गुरुवार को दिन निकलते ही भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। बताया गया कि हादसा इतना भीषण था कि युवकों की बाइक जलकर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सेना का वाहन किनारे खड़ा हुआ था। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक वाहन में टकरा गई।

टक्कर लगते ही बाइक में आग लग गई वहीं दोनों युवक सड़क पर गिरने से गंभीर रूप घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।

bike accident

एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि हादसा सुबह तकरीबन 5:00 बजे हुआ। बताया कि दिल्ली निवासी अमित और सोनू की बाइक पीछे से सेना के वाहन से टकरा गई जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि घायल युवकों को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने इनकी गंभीर हालत देखते हुए ऋषिकेश के एम्स में रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।

दोनों युवक दोस्त बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार ये दोनों ही दिल्ली के जहांगीर पुरी निवासी थे। पुलिस परिजनों से संपर्क करने के प्रयास कर रही है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here