हरिद्वार से लौट रहे दिल्ली के कांवड़ियों की टोली में उस वक्त तनाव उत्पन्न हो गया जब शिव चौक के पास एक बाइक उनके कांवड़ से टकरा गई। कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि बाइक से उनकी कांवड़ खंडित हो गई, जिसके बाद उन्होंने मौके पर हंगामा करते हुए बाइक सवार युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसकी बाइक को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बाइक समेत अपनी हिरासत में ले लिया। वहीं, कांवड़ियों को समझा-बुझाकर वहां से रवाना किया गया।
पुलिस मौजूद थी, फिर भी युवक की पिटाई
गुरुवार को दिल्ली से आए कांवड़ियों का एक समूह, जिसमें प्रशांत और बिट्टू सहित करीब छह लोग शामिल थे, शिव चौक पर परिक्रमा कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक बाइक कांवड़ से हल्की सी टकरा गई। घटना से नाराज कांवड़ियों ने बाइक चालक को घेर लिया और उसकी डंडों से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हैरानी की बात यह रही कि पुलिस की मौजूदगी में भी युवक के साथ मारपीट होती रही।
पुलिस ने युवक को बाइक सहित लिया हिरासत में
शिव चौक स्थित पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और मारपीट कर रहे कांवड़ियों से युवक को बचाया। युवक को पुलिस चौकी ले जाया गया और उसकी बाइक भी कब्जे में ली गई। सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि कांवड़ियों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी और घटनास्थल से आगे बढ़ गए।
ई-रिक्शा की टक्कर से गिरा गंगाजल, कांवड़ियों का हंगामा
एक अन्य घटना में, नोएडा के सेक्टर-63 निवासी मनोज और नीरज हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे थे। बुधवार देर रात जब वे पुरकाजी क्षेत्र के खड़का वाला बाग के पास पहुंचे, तो एक ई-रिक्शा के साइड लगने से मनोज की कमर में चोट लग गई और नीरज के कांवड़ से गंगाजल सड़क पर गिर गया। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने ई-रिक्शा में तोड़फोड़ कर दी और चालक के साथ मारपीट की कोशिश की, मगर वह भाग निकला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और कांवड़ियों को शांत कराया। मनोज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया, जबकि नीरज को नया गंगाजल दिया गया ताकि वह यात्रा जारी रख सके। ई-रिक्शा को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।