मुजफ्फरनगर: 2002 के सांप्रदायिक संघर्ष में जेल गए भाजपा जिला मंत्री

मुजफ्फरनगर सीजेएम कोर्ट ने एनबीडब्लू जारी होने के बाद पेश हुए भाजपा के जिला मंत्री सुनील दर्शन को जेल भेज दिया। सुनील दर्शन मंगलवार को 20 वर्ष पुराने सांप्रदायिक संघर्ष के एक मुकदमे को लेकर कोर्ट में पेश हुए थे।

शोभायात्रा के दौरान 20 वर्ष पहले भिड़ गए थे दो पक्ष

अभियोजन के अनुसार 15 अक्टूबर 2002 को शहर कोतवाली क्षेत्र के बराकरा मार्केट सरवट गेट के समीप शोभा यात्रा के दौरान दौ संप्रदायक आमने सामने आ गए थे। जिसके बाद दोनों पक्ष के बीच हुए बलवे, मारपीट और हंगामे के बाद पुलिस ने हिंदू पक्ष के 10 और मुस्लिम पक्ष के 12 लोगों के विरुद्ध के एफआइआर दर्ज की थी। जिसमें भाजपा के मौजूदा जिला मंत्री सुनील दर्शन को भी नामजद किया गया था।

दोनों संप्रदाय के इन 22 लोगों पर हुई थी एफआइआर

पुलिस के अनुसार 20 वर्ष पहले लद्धावाला की और जाने वाली सड़क पर हिंदु और मुस्लिम पक्ष के 100-100 से अधिक लोग एकत्र हो गए थे। जिनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके उपरांत मुस्लिम पक्ष के नौशाद, प्रवेज, यूनुस, जााकिर, दिलशाद, इरशाद, असलम और जाहिद, राशिद एवं सरफराज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। जबकि हिंदू पक्ष से सुनील दर्शन, कमल, संदीप, समनु, राजू, अनिल त्यागी, नीटू, मनोज, यादराम और राजेश कुमार जौहरी को नामजद किया गया था।

इन धाराओं में दोनों पक्ष पर दर्ज हुआ था मुकदमा

शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार दोनों संप्रदाय के लोगों के विरुद्ध शहर कोतवाली में 15 अक्टूबर 2002 में आइपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 323, 427, 353 और 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

सुनील दर्शन के कोर्ट से जारी हुए थे वारंट, जेल गए

20 वर्ष पुराने मुकदमे में नामजद भाजपा जिला मंत्री सुनील दर्शन के कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे। मंगलवार को उन्होंने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सीजेएम कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here