मुजफ्फरनगर: भाजपा ने बैंक संचालकों के नाम फाइनल किए

मुजफ्फरनगर। भाजपा की गोपनीय बैठक में बैंक संचालकों के नाम फाइनल हो गए हैं। पार्टी हाईकमान से अनुमति के लिए नाम भेज दिए गए हैं। इस बैठक में जिला प्रभारी, प्रभारी मंत्री सहित जिले के मुख्य नेता मौजूद रहे।

गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर दोपहर में एक गोपनीय बैठक हुई। इस बैठक में जिला प्रभारी सूर्यप्रकाश पाल, प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, सपना कश्यप, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला मौजूद रहे। बैंक संचालकों के चुनाव में प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने पर चर्चा हुई। काफी मंथन के बाद 11 संचालकों के नाम फाइनल हुए। इन नामों को पार्टी हाईकमान को भेज दिया गया है।

बताया गया कि 18 जून से चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। 26 जून को चुनाव होगा। इसी के साथ गन्ना डायरेक्टर के चुनाव को लेकर भी मंथन हुआ। जिले में आठ गन्ना समितियों में सभापति और मोरना चीनी मिल में उप सभापति का चुनाव होगा। सबसे पहले प्रत्येक गांव से डेलीगेट का चुनाव होगा। दूसरे चरण में डेलीगेट डायरेक्टर का चुनाव करेंगे। प्रत्येक गन्ना समिति में 11 डायरेक्टर चुने जाएंगे जो सभापति का चुनाव करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि नामों पर मंथन हुआ है। घोषणा पार्टी हाईकमान करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here