खतौली। पीपलहेड़ा में आंदोलन जनकल्याण के तत्वावधान में करणवीर प्रधान के आवास पर पंचायत का आयोजन किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान को सर्वसमाज के लोगों ने पगड़ी पहनाई। बालियान ने कहा कि धैर्य रखें, भाजपा सरकार सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
बालियान ने कहा कि जातिगत संकीर्णता और धार्मिक कट्टरता देश की तरक्की और शांति में बाधा है। हम सबको इससे ऊपर उठना होगा। एकल परिवार की वजह से माता पिता की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह हर संभव प्रयास करेंगे कि मुजफ्फरनगर की जनता काे ज्यादा लाभ मिले। आंदोलन जनकल्याण के संयोजक प्रमोद कुमार ने मंत्री का स्वागत किया। पंचायत में गन्ने का लाभकारी मूल्य दिलवाने, भैंसाना चीनी मिल का तत्काल भुगतान कराने, आवारा पशुओं से निजात दिलाने, भट्टा मालिकों की दो बड़ी समस्याओं का समाधान करवाने, बिजली विभाग का उत्पीड़न बंद कराने, 10 और 15 साल पुराने वाहनों को लेकर सरकार अध्यादेश लाए और किसानों के ट्रैक्टर गाड़ी को उससे बाहर करने की मांग रखी।
इस मौके पर अजय पाल, सुरेश सैनी, कृष्ण त्यागी, बलराम तायल, दल सिंह पाल, डॉ. रहमान नावला, महेश कश्यप नावला, दलसिंह हरिजन नावला शामिल रहे। पंचायत में अजय पाल भैंसी, दिगेंद्र प्रधान, ओम सिंह प्रधान खेड़ी, जयदेव सिंह, ओमवीर प्रधान, सुंदर बुआड़ा, मस्तराम, अवनीश नंगली, गोपाल चौधरी, विनोद मित्तल, देवेंद्र ककराला मौजूद रहे।