मुजफ्फरनगर: भाकियू कार्यकर्ताओं ने कराया टोल फ्री, बनी तनाव की स्थिति

मुजफ्फरनगर में भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने जागाहेड़ी टोल पर धरना-प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर ने टोल कर्मियों पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और टोल कर्मियों के बीच तनाव बन गया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह कार्यकर्ताओं को समझाया।

भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर ने कई दिन पहले ही टोल पर धरना प्रदर्शन करने का एलान किया था। मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने पानीपत-खटीमा हाईवे स्थित टोल फ्री करा दिया। टोल कर्मियों पर अभद्रता किए जाने का आरोप भी लगाया गया। इस दौरान वहां काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here