जिला जज चवन प्रकाश के निर्देश पर 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों पर मंथन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी तथा एडीजे-13 शक्ति सिंह ने अपने विश्राम कक्ष में अधिकारियों संग बैठक कर लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले में आपसी समझौतो से निपटवाने पर जोर दिया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत मुजफ्फरनगर शक्ति सिंह के विश्राम कक्ष में विद्युत विभाग, समाज कल्याण, दिव्यांगजन, जिला ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन कर विभाग के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगण को नोडल अधिकारी शक्ति सिंह ने निर्देशित किया कि वह दिनांक 14 मई यानी माह के दूसरे शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने के लिए अपने स्तर से व्यापक कदम उठाएं। साथ ही अपने विभाग से सम्बन्धित मामलों को लोक अदालत में नियत कर निस्तारित कराने का प्रयास करें। जिससे अधिक से अधिक संख्या में आम जन लाभान्वित हो सके। बैठक में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता बीके मिश्रा, एसके निर्मल, एसके गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत कुमार मलिक, परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण प्रमोद कुमार यादव, जिला दिव्यांगजन अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।