हर हर शंभू गाने वाली फरमानी नाज दिन-ब-दिन कामयाबी की ऊंचाईयों को छूती जा रही हैं। फरमानी लगातार आगे बढ़ने के लिये मेहनत कर रही हैं। अच्छी बात ये है कि वो इसमें कामयाब भी हो रही हैं। आये दिन फरमानी का कोई ना कोई नया गाना या नज्म रिलीज होती रहती है। लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसकी चर्चा चारो तरफ हो रही है। मेरठ में पुलिस ने लूट करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में सोशल मीडिया पर मशहूर गायिका फरमानी नाज का भाई शामिल है। वहीं गिरोह के सरगना उसके पिता और जीजा फरार हैं।
फामनी नाज का सगा भाई लूट में शामिल
दरअसल मेरठ की सरधना पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि एक बड़ा गिरोह खिर्वा के निकट किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद आला अधिकारियों के निर्देशन में गिरोह की घेराबंदी शुरू की गई तो पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई। गिरोह के 8 सदस्यों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि सरगना समेत 2 बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। पकड़े गए बदमाशों में कंकरखेड़ा के अनुज, मोनू, शाकिर, मोनू, इरशाद व शाहरुख समेत टेहरकी का फिरोज और मोहम्मदपुर मुजफ्फरनगर का अरमान शामिल हैं। अरमान सोशल मीडिया पर मशहूर गायिका फामनी नाज का सगा भाई है। इसके अलावा दोनों फरार बदमाशों में फरमानी नाज का पिता आरिफ और उसका जीजा इरशाद शामिल हैं। फरमानी का पिता आरिफ और भाई अरमान गिरोह के सरगना बताए गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर टेहरकी से लूटा गया 2 कुंतल सरिया बरामद किया है। मामले का खुलासा कर पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है। साथ ही अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।