मुजफ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हाल ही में हुए भीषण भूस्खलन हादसे में दक्षिणी रामपुरी के छह श्रद्धालुओं की मौत और कई के घायल होने से क्षेत्र शोकाकुल है। मृतकों के अंतिम संस्कार के बाद रविवार को शोक संतप्त परिवारों से मिलने का सिलसिला जारी रहा।
इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि पार्टी हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी रहेगी। इस दौरान पीड़ितों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि माता वैष्णो देवी जैसे पवित्र तीर्थस्थल पर हुआ यह हादसा पूरे समाज के लिए पीड़ादायक है। श्रद्धालुओं की असमय मृत्यु ने पूरे जिले को शोक में डुबो दिया है। उन्होंने परिवारों से धैर्य बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि बसपा आगे भी हर संभव मदद करेगी।
प्रतिनिधिमंडल में कई स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं जानकारी मिली है कि इस हादसे में रामपुरी के दस से अधिक लोग घायल हुए हैं।