मुज़फ्फरनगर: रोडवेज बस की टक्कर लगने से बैल की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

खतौली (मुजफ्फरनगर)। गांव भैंसी में रोडवेज की अनुबंधित बस ने बैल बुग्गी में टक्कर मार दी। हादसे में बैल की मौत हो गई, जबकि किसान और एक ई- रिक्शा चालक घायल हो गया। नाराज ग्रामीणों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया। एसडीएम और सीओ ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

गांव भैंसी निवासी किसान कंवरपाल खेत से बैल बुग्गी लेकर लौट रहा था। जीटी रोड पर भैंसी नाले के पास मुजफ्फरनगर से मेरठ जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस ने किसी वाहन को बचाने के प्रयास में बुग्गी में टक्कर मार दी। हादसे में बुग्गी नाले में गिर गई और किसान कंवरपाल घायल हो गया। बैल की मौत हो गई। बुग्गी के आगे चल रहे गांव भैंसी निवासी ब्रजपाल की ई-रिक्शा भी नाले में गिर गई। वह भी घायल हो गया। ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से बैल का शव और बुग्गी व ई-रिक्शा को नाले से बाहर निकाला।

दुर्घटना के बाद भाग रहे बस चालक का ग्रामीणों ने पीछा कर खतौली में पकड़ लिया। मगर, चालक फरार हो गया। ग्रामीण बस को लेकर गांव आ गए। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जीटी रोड पर करीब आधा घंटा तक जाम लगाए रखा। एसडीएम सुबोध कुमार और सीओ डॉ रवि शंकर ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। ग्रामीण थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घायल कंवरपाल के पुत्र विकास की तहरीर पर दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वाहनों की लग गई लंबी कतार, रूट डायवर्ट
इस दौरान जीटी रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने गंग नहर पुल पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को गंग नहर पटरी से निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here