मुज़फ्फरनगर: सेना में भर्ती कराने के नाम पर आठ लाख की ठगी

सेना में भर्ती कराने के नाम पर गांव खेड़ी सराय निवासी युवक के परिवार से आठ लाख रुपये की ठगी की गई। वहीं इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताया गया कि राजस्थान के जयपुर और हरियाणा के पलवल निवासी दो लोगों के खिलाफ यह रिपोर्ट दर्ज की गई है।

मुजफ्फरनगर में मीरापुर के गांव खेड़ी सराय निवासी सत्यम तोमर वर्ष 2018 में राजस्थान पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उसका एक रिश्तेदार सेना में कार्यरत ओम चौधरी गांव में आया। उसके साथ उसका एक मित्र जयपुर निवासी बलवेंद्र भी था। इस दौरान सत्यम के परिजनों से सेना में भर्ती कराने की बात की। बलवेंद्र ने भर्ती के लिए 12 लाख रुपये का खर्च बताया। सत्यम के परिजनों ने आठ लाख में नौकरी दिलाने की बात तय कर ली।

वही 15 अप्रैल 2019 तक चार किश्तों में बलवेंद्र के खाते में आठ लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद बलवेंद्र ट्रेनिंग के नाम पर सत्यम तोमर को जयपुर ले गया। वहां जाकर सत्यम को ठगी का अहसास हुआ। वापस आकर उसने परिजनों को जानकारी दी और बलवेंद्र से रुपये वापस करने को तगादा शुरू किया।

मगर, वह हर बार उन्हें झांसा देता रहा। परेशान होकर सत्यम तोमर के पिता राजेंद्र सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना मीरापुर में बलवेंद्र पुत्र रामधन निवासी डिस्प्रेंसरी नंबर-4 जयपुर सिटी राजस्थान और उसके साथी तरुण पुत्र किशनवीर निवासी बस अड्डा घरोट, पलवल, हरियाणा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here