मुजफ्फरनगर: सिविल इंजीनियर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

उत्तर प्रदेश के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी निवासी उदित (30), जो पेशे से सिविल इंजीनियर थे, ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उदित की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने रूम पार्टनर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

नौकरी की तलाश में थे नोएडा में

उदित पिछले दो महीनों से नोएडा में रहकर नौकरी की तलाश कर रहे थे। अक्सर वह शालीमार एक्सप्रेस से सफर करते थे। बृहस्पतिवार को भी वह शालीमार ट्रेन से जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सुसाइड नोट में आरोप

जीआरपी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उदित की जेब से एक सुसाइड नोट और मोबाइल बरामद हुआ। सुसाइड नोट में उदित ने अपने रूम पार्टनर पर परेशान करने और लैपटॉप को लेकर विवाद का जिक्र किया है। पुलिस ने मोबाइल के जरिए परिजनों को सूचना दी।

परिजनों का दावा- पैर फिसलने से हुई मौत

मृतक के मामा चंद्र प्रकाश लाटियान ने बताया कि उदित दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे। उन्होंने दावा किया कि पैर फिसलने से उदित की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक कोई तहरीर दर्ज नहीं की है और मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here