मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग ने बिना पंजीकृत चिकित्सक के चल रहे न्यू मैक्स क्लीनिक को सील कर दिया। टीम को क्लीनिक पर पंजीकृत चिकित्सक नहीं मिला।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव निगम और डॉ. अरविंद पंवार ने मीनाक्षी चौक स्थित न्यू मैक्स क्लीनिक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें क्लीनिक पर पंजीकृत चिकित्सक नहीं मिला। ना ही क्लीनिक संचालक किसी पंजीकृत चिकित्सक के बारे में जानकारी दे सके। जब दस्तावेज चेक किए गए तो उनमें भी गड़बड़ी पाई। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने क्लीनिक पर सील की कार्रवाई करते हुए जवाब मांगा।
एसीएमओ डॉ. राजीव निगम ने बताया कि न्यू मैक्स क्लीनिक के बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी। देखा गया कि क्लीनिक के बोर्ड पर जिस चिकित्सक का नाम लिखा था, वह मौके पर मौजूद ही नहीं मिला। जानकारी करने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। दस्तावेज भी पूरे नहीं दिखाए गए। इसके बाद सील की कार्रवाई की गई है। क्लीनिक संचालक से जवाब मांगा गया है।