मुज़फ्फरनगर: कंपनियों ने घटाए दाम, पशु पालकों ने रजबहे में बहा दिया दूध

मोरना में डेयरी संचालक और पशु पालकों ने कंपनियों की ओर से दूध के दाम घटाने के विरोध में प्रदर्शन किया। दूध को रजवाहे में बहाकर विरोध जताया गया।

रविवार को डेयरी संचालक नरेश, रजत, योगेश, अमित, प्रवेंद्र सिंह, विवेक कौशिक, राजकुमार, रवि राठी, अमजद, विकास, मोंटी, गणेश त्यागी, हिमांशु, कपिल और उपेंद्र समेत अन्य पशुपालक चौधरी चरण सिंह चौक पर एकत्रित हुए। यहां दूध कंपनियों के विरुद्ध प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि मधुसुदन, मदर डेयरी, अमूल आदि दूध कंपनियों द्वारा गांव-गांव से डेयरी से दूध खरीदा जाता है। जनवरी माह में फेट के आधार पर 54 रुपये लीटर दूध खरीदा जा रहा था, लेकिन अब कंपनियों ने दाम घटा दिए हैं।

आरोप लगाया कि अब 40 से 48 रुपये किलो के बीच दूध खरीदा जा रहा है। डेयरी संचालक व पशु पालकों ने इसका कड़ा विरोध करते हुए सैकड़ों लीटर दूध को रजबहे में बहाकर विरोध जताया। डेयरी संचालकों ने मुख्यमंत्री से कंपनियों से दाम बढ़वाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here