मुज़फ्फरनगर: कबूतरबाजी को लेकर दो परिवारों में खुनी संघर्ष, एक की मौत

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में उस समय पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गये  जब एक ही परिवार के दो पक्षों में कबूतरबाज़ी के विवाद में संघर्ष हो गया। जिसके चलते दो तरफ़ से जमकर धारदार हथियार चले जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वही दोनों पक्षों की तरफ़ से तक़रीबन एक दर्जन लोग घायल हो गये। घटना की सूचना पर आनन- फ़ानन में आलाधिकारी ने पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर जहाँ घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वही मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हालात को देखते हुए आलाधिकारियों द्वारा गांव में फ़ोर्स को तैनात किया गया है। दरअसल पूरा मामला ककरौली थाना क्षेत्र के डंढेड़ा गांव का है जहाँ कबूतरबाज़ी को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में संघर्ष हो गया जिसमे दोनों पक्षों की तरफ़ से जमकर धारधार हथियार चले जिसमे पीड़ित पक्ष की तरफ़ से जहाँ 55 वर्षीय करमुद्दीन की मौत हो गई तो वही निसार, नज़मा, लियाक़त, कल्लू, साजिद, साहिबा, शकीला, राशिद और नेहा घायल हो गए जबकि आरोपी पक्ष की तरफ़ से सलमान, अमजद और आसमोहमद को चोटे आई है। घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने गांव में पहुँचकर जहाँ घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वही मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव ने बताया की थाना ककरौली के गांव डंढेड़ा में दो पक्षों में विवाद हो गया दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं दोनों पड़ोसी हैं कबूतर उड़ाने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई है 6 लोग घायल हैं दूसरे पक्ष के भी 3 लोगों के चोट लगी है जो दोषी पक्ष है उसमें चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है विस्तृत पूछताछ की जा रही है अभियोग पंजीकृत करने की भी कार्रवाई की जा रही है दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही मृतक के भतीजे मौहम्मद राशिद ने बताया की झगड़ा हो गया था आपस में ये मेरे ताऊ है करमुद्दीन इनकी हत्या इनके सगे चाचा के लड़के ने की सैद अली के इसके पांच लड़के है और चार लड़के बाहर से बुलवा रखे थे सबने मिलकर हत्या की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here