मुजफ्फरनगर: शटडाउन के दौरान पोल पर करंट लगने से संविदा कर्मचारी की मौत

मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल ब्लॉक के गांव दूधली स्थित बिजलीघर पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तैनात संविदा कर्मचारी जितेंद्र (45) शटडाउन लेकर पोल पर फॉल्ट सुधारने चढ़ा था, लेकिन इसी दौरान लाइन चालू कर दी गई। करंट लगने से वह पोल से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों ने उसे तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद किसान संगठनों के नेता घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासन भी सक्रिय हुआ और एसडीएम सदर तथा सीओ रवि शंकर मिश्रा मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और जांच का आश्वासन दिया।

घटना के बाद ग्रामीणों और संगठनों में गहरा रोष है। लोग बिजली विभाग की लापरवाही को इस दुखद हादसे की मुख्य वजह बता रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here