मुजफ्फरनगर: राकेश टिकैत पर विवादित बयान; ‘सिर कलम करने पर पांच लाख का इनाम’

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को लेकर एक आपत्तिजनक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में भाकियू अटल के अध्यक्ष अमित चौधरी का नाम लेकर किसी ने राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को पांच लाख रुपये इनाम देने की बात कही। वीडियो सामने आते ही भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और सिविल लाइन थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

वीडियो में आरोपी ने राकेश टिकैत पर सरकार और व्यापारियों को बार-बार निशाना बनाने का आरोप लगाया। उसने कहा कि व्यापारी देश की जीडीपी को बढ़ाते हैं और टिकैत की गतिविधियां आतंकवादी व देशद्रोही जैसी हैं। उसने चेतावनी दी कि यदि ऐसी हरकतें बंद नहीं हुईं तो सिर कलम कर देना चाहिए और ऐसा करने वाले को भाकियू अटल की ओर से पांच लाख का इनाम दिया जाएगा।

इस विवादित बयान से भाकियू टिकैत के समर्थकों में आक्रोश फैल गया। जिलाध्यक्ष नवीन राठी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस मौके पर गुलशन चौधरी, देव अहलावत, बिट्टू प्रधान, मनीष अहलावत, सुमित पचैंडा, रामपाल सिंह, गुलबहार राव, सचिन चौधरी, हैप्पी बालियान, आकाश बालियान, साजिद मलिक और शहजाद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here