मुजफ्फरनगर: देश को एक बड़े आंदोलन की जरुरत- राकेश टिकैत

मुजफ्फरनगर। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा एक महापंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में मुख्य अतिथि भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रहे। जिन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा। किसानों की इस पंचायत में गन्ना भुगतान व बिजली समस्या और सरकार की गलत नीतियों को लेकर चर्चा हुई। राकेश टिकैत ने कहा कि देश में एक बड़े आंदोलन की फिर जरूरत पड़ेगी।

 दरअसल रतनपुरी थाना इलाके के कल्याणपुर गांव में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में गन्ना भुगतान व बिजली समस्या के साथ-साथ सरकार की गलत नीतियों का किसानों ने जमकर विरोध किया। इस महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जमकर सरकार पर निशाना राकेश टिकैत ने कहा कि ये बिजली वाले और थाने वाले तंग कर रहे हैं गन्ने का भुगतान नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में यह कहा गया था सरकार हमारी आ जाएगी तो हम फ्री बिजली देंगे किसानों के मीटर में को फ्री बिजली कैसे आएगी यह हमको भी बता दो। उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ने का भुगतान भी अब डिजिटल चाहिए। राकेश टिकैत ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि देश में फिर एक बड़े आंदोलन की जरूरत पड़ेगी। नोएडा भूमि अधिग्रहण प्रकरण पर भी टिकैत ने कहा जरूरत पड़े तो में वहां जाऊंगा। इस पंचायत का निर्णय आज यह निकलेगा कि पुलिस फोर्स तंग कर रही है वह तंग करना बंद करें और बिजली विभाग तंग करना बंद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here