मेरठ के गंगा नगर में तीन साल से लिव इन में रह रही मेरठ की युवती का शव फांसी पर लटका मिला है। मृतक युवती का मुजफ्फरनगर निवासी प्रेमी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।रिहान की करीब 25 साल की बेटी इरम पिछले 3 साल से अपने प्रेमी फैसल निवासी मुजफ्फरनगर के साथ लिव इन में रह रही थी। दोनों किराए का कमरा लेकर गंगानगर में रह रहे थे। शुक्रवार रात 12 बजे इरम के घरवालों को मकान मालिक ने बताया कि वो कमरे में फंदे पर लटकी है। बेड पर लड़की बैठी स्थिति में थी। पंखे की कुंडी से फंदा लगा हुआ था। सूचन के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला गंगानगर थाना क्षेत्र का है। जहां थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लक्खीपुरा गली नंबर 26 निवासी इरम की लाश फंदे पर लटकी मिली। इरम पिछले तीन साल से अपने प्रेमी फैसल के साथ लिव इन में रह रही थी। दोनों एक ही समुदाय के थे। प्रेमी मौके से फरार है। उसका मोबाइल बंद है।