मुजफ्फरनगर: भोपा में शराब के ठेके के अंदर लटका मिला सेल्समैन का शव

मुजफ्फरनगर। मोरना थाना क्षेत्र के गांव कसमपुरा में शराब ठेके के अंदर सेल्समैन का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक के ससुराल पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। 

जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहकडा निवासी संदीप पुत्र कलीराम थाना क्षेत्र के गांव कसमपुरा में स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी के लिए एक दिन पूर्व ही गया था। परिजनों के अनुसार संदीप रविवार की देर रात लगभग 9 बजे घर से खाना खाकर ठेके पर चाबी देने की बात कह कर बाइक लेकर घर से निकल गया। सुबह ठेके पर जैसे ही एक ग्रामीण शराब लेने के लिए पहुंचा तो उसे शराब के ठेके का दरवाजा बंद मिला फिर उसने जैसे ही दरवाजा अंदर को जोर से धकेला तो अंदर का नजारा देखकर उसकी चीख निकल गई। शराब ठेके के अंदर सेल्समैन संदीप का शव पंखे पर झूल रहा था। इसकी सूचना ग्रामीण ने पुलिस को दी। घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची भोपा पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। वही ग्रामीण व परिजनो में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। युवक की मौत से मां कुंती पत्नी अलका पुत्री कनक हिमांशी व पुत्र देवराज का रो रो कर बुरा हाल है।
ससुराल पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप।

शराब ठेके पर कार्यरत मृतक संदीप पुत्र कलीराम की शादी भोपा थाना क्षेत्र के गांव बहु पुरा निवासी अलका के साथ हुई थी। युवक की मौत की सूचना पर पहुंचे अलका के परिजनों ने युवक के आत्महत्या करने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया है मृतक के साले कमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का किसी से व घर में कोई किसी प्रकार का विवाद नहीं चल रहा था। जिससे वह आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठा सके किसी ने संदीप की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। 

एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के अनुसार युवक ने गृह कलेश के चलते आत्महत्या की है उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उन पर जांच की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here