मीरापुर। कस्बे के सनातन धर्म इंटर कालेज के कक्षा 11 के छात्र ने खतौली पहुंच कर रेल के नीचे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्र की मृत्यु की सूचना मीरापुर पहुंचने पर उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।
मौहल्ला मुश्तर्क निकट सराय गेट निवासी बिलाल अहमद पुत्र इस्लाम मिस्त्री उम्र 16 वर्ष 13 जुलाई को शाम 4 बजे अपने घर से बिना बताये बाहर चला गया था। लेकिन देर रात तक घर न पहुंचने पर उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। 14 जौलाई को इसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। खतौली थाने से रेल से कटकर एक युवक के मरने की सूचना मीरापुर आयी, तो परिजनों ने खतौली पहुंच कर युवक की शिनाख्त की, तो मृतक बिलाल अहमद ही निकला।
बिलाल अहमद स्थानीय सनातन धर्म इंटर कालेज कक्षा 11 का छात्र है। खतौली पुलिस का कहना है इस युवक ने 13 जुलाई की शाम को रेल के नीचे कट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। पुलिस ने उसके शव को पीएम के लिये मुजफ्फरनगर भेज दिया था। इस युवक के लापता होने की सूचना सोशल मीडिया पर चल रही थी, जिस कारण खतौली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मीरांपुर इसकी सूचना भेजी, तब इसके परिजन खतौली थाने पहुंचे। पुलिस ने युवक की शिनाख्त करने के लिये जिला चिकित्सालय में भेज दिया, जहां युवक का शव लावारिसों में रखा हुआ था। शव को देखकर इसकी पहचान बिलाल के रूप में हुई। देर रात बिलाल का शव गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। घटना के बाद इनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।