मुजफ्फरनगर: पिन्ना में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

मुजफ्फरनगर। जनपद में शनिवार की सुबह को उस समय सनसनी फैल गई जब एक संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव आम के पेड़ पर लटका हुआ मिला। वही घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।
सीओ सिटी कुलदीप कमार सिंह के मुताबिक सिटी कोतवाली इलाके के पिन्ना बाईपास के जंगलों में प्रेमपुरी मोहल्ले के निवासी ललित का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर उसका पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन वही मौके पर मौजूद पुलिस संदिग्ध आत्महत्या की बारीकी से जांच में जुटी हुई है। हालांकि प्रथम दृष्टि घटनास्थल देखकर पुलिस के अनुसार लग रहा है कि उसने आत्महत्या की है लेकिन अभी पुलिस मामले में जांच के साथ-साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here