मुजफ्फरनगर: संचारी रोगों को लेकर विभाग ने खतौली में किया सर्वे

मुजफ्फरनगर। संचारी रोग अभियान के तहत जिला मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को  जनपद की टीम ने ब्लॉक खतौली के ग्राम मील मन्सूरपुर में एंटोमोलाजिकल सर्विलान्स का कार्य किया और जनसमुदाय को स्वास्थ्य शिक्षा दी। इसके साथ ही इलाके में भ्रमण कर  अनावश्यक जल भरे पात्रों को खाली कराया गयाl लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किया गया।  ज्वर रोगियों की टेस्ट कार्ड द्वारा जाँच की गई।  संचारी रोगों से बचाव के लिए हैंड बिलों का वितरण किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया – संचारी रोगों के प्रति विभाग बेहद सतर्क है और तेजी से कार्य कर रहा है। विभाग की टीम इलाकों में भ्रमण करके लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने काम कर रही है। उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि वह अपने आसपास साफ-सफाई करवालें। कार्यालयों की छतों, कूलरों आदि में पानी जमा न रहे। जांच में मिलने पर कार्यालय प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने झुग्गी झोपड़ी व घरों की जांच करने एवं गड्ढों के वॉटर लॉगिंग को सफाई कर्मियों से हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि सभी लोग संचारी रोगों के प्रति सजग रहें खुद भी बचें और दूसरे को भी बचाएँ। जागरूकता ही बचाव है।

जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने बताया बृहस्पतिवार को ब्लॉक खतौली के ग्राम मील मन्सूरपुर में एंटोमोलाजिकल सर्विलान्स का कार्य किया और जनसमुदाय को संचारी रोगों के नियंत्रण के उपायों की शिक्षा दी गई, ताकि वह अपने-अपने घरों के आसपास के गड्ढों में जमा पानी, कूलरों का पानी, टायरों में जमा पानी को साफ कर लें और दूसरों को भी बताएं कि इस प्रकार पानी इकट्ठा होने से अनेक प्रकार के संचारी रोग फैलते हैं। जो हमारे शरीर के लिए बहुत घातक हो सकते हैं। इसके अलावा विभाग की टीम द्वारा अलग-अलग इलाकों में भ्रमण कर  अनावश्यक जल भरे पात्रों को खाली कराया गयाl लार्वा मिलने पर नोटिस भी जारी किया गया और ब्लॉक खतौली में ज्वर रोगियों की टेस्ट कार्ड द्वारा जाँच की गई।  संचारी रोगों से बचाव के लिए हैंड बिलों का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here