मुजफ्फरनगर। प्रत्येक दो वर्ष बाद शुक्रतीर्थ पर लगने वाले जेष्ठ गंगा स्नान मेले को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। गंगा स्नान को लेकर शुक्रतीर्थ पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। लेकिन गंगा का जलस्तर घटने से जहां श्रद्धालु को निराशा हाथ लग रही है। वहीं प्रशासन द्वारा गंगा में जल स्तर कम होने के कारण श्रद्धालुओं के लिए नल लगवाए गए हैं।मुजफ्फरनगर से 30 किलोमीटर दूर छोटी गंगा कहे जाने वाले शुक्रतीर्थ शुक्रताल हिंदू धर्म के मानने वालों के लिए एक पवित्र स्थान है। हिंदू धर्म के अनुसार जेष्ठ गंगा स्नान का समय चल रहा है। और प्रशासन की हिला हवाली लगातार सामने आ रही है। आपको बता दें जेष्ठ गंगा स्नान में लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाकर अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं। लेकिन इस बार श्रद्धालु गंगा में जलस्तर कम होने, वह प्रशासन की सफाई के प्रति लापरवाही को लेकर चिंतित है। पर्व का समय है और लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान कर-कर मनोकामनाएं पूरी करने की अरदास लगाते हैं। लेकिन इस बार श्रद्धालु खुद ही चिंतित है। और प्रशासन से अपनी श्रद्धा को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की गुहार लगा रहे हैं। शुक्रताल स्थित शुकतीर्थ में हरियाणा शामली सहित विभिन्न जनपद है राज्यों से श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन गंगा में जल ना होने कारण श्रद्धालु निराश दिखाई दे रहे हैं। सरकार द्वारा करोड़ों खर्च होने के बाद भी शुक तीर्थ मैं गंगा की सफाई भी नहीं दिखाई दे रही है। गंगा में जगह-जगह गंदगी के ढेर दिखाई देने से श्रद्धालु खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं। गंगा का जल भी साफ सुथरा नहीं आ रहा है। 2 दिन बाद जेष्ट गंगा स्नान शुरू होने वाला है। लेकिन प्रशासन की आधी अधूरी तैयारी को देखकर श्रद्धालु निराश लौट रहे हैं।