मुजफ्फरनगर जनपद में एक व्यक्ति की जरा सी चूक उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गई। यहां बिजली के सामान के व्यापारी को तीन माह पहले कुत्ते ने काटा। व्यापारी प्राइवेट डॉक्टर के पास पहुंच गया। शरीर पर कोई बड़ा घाव नहीं मिला, जिसके बाद उसने एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं लगवाया। तीन दिन पहले तबीयत खराब होने पर परिजन दोबारा डॉक्टर के यहां लेकर पहुंचे, उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।
शहर के महावीर चौक के निकट बिजली के सामान के विक्रेता निखिल जैन को तीन माह पहले घर जाते समय कुत्ते ने काट लिया था। निखिल जैन इसके बाद प्राइवेट चिकित्सक के पास पहुंचे। बताते हैं कि डॉक्टर ने मामूली खरोंच बताकर उपचार कर दिया। निखिल जैन एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं लगवा पाए।
तीन दिन पहले हालत बिगड़ने पर शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर के पास पहुंचे तो उन्होंने रैबीज के लक्षण बताए। इसके बाद परिजन उन्हें एम्स ले गए। उपचार के दौरान निखिल की मौत हो गई।