मुजफ्फरनगर। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त कांवडियों का रेला मुजफ्फरनगर में हर तरफ दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की प्राथमिकता में शामिल कांवडियों की सेवा में आज अफसर भी जुटे रहे। कांवडियों पर हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होनी थी, लेकिन गुरूग्राम में मौसम खराब होने के कारण आज भी हैलीकॉप्टर उडान नहीं भर सका, ऐसा ही बीते दिवस हुआ था, जब हैलीकॉप्टर के न आने से कमिश्रर व डीआईजी को बैरंग लौटना पडा था।
आज भी मंडलायुक्त व डीआईजी नगर में पहुंचे और कुछ देर हैलीकॉप्टर का इंतजार किया, लेकिन जब हैलीकॉप्टर के बारे में पता चला कि आज भी हैलीकॉप्टर उडान नहीं भर सका है, तो अफसरों ने शिवचौक पर पहुंचकर अपने हाथों से शिवभक्त भोलों पर पुष्प वर्षा की। शिवचौक पर कांवडियों की भीड देखते हुए सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए हैं। नगर की हृदयस्थली शिव चौक पर कमिश्नर डॉ लोकेश एम और डीआईजी रेंज सुधीर कुमार सिंह ने जिले के आला अधिकारियों के साथ हरिद्वार से चलकर मुजफ्फरनगर पहुंचे शिवभक्त भोलों पर पुष्प वर्षा की। कमिश्नर, डीआईजी, जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा की जा रही पुष्प वर्षा से भोले गदगद दिखाई दिए। नगर की हृदयस्थली शिव चौक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य स्थान की ओर जा रहे शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की जानी थी, लेकिन बीते दिवस गुरूग्राम में मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर नहीं पहुंच सका था, जिसकी वजह से आयुक्त डॉ लोकेश एम और डीआईजी रेंज सुधीर कुमार सिंह को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा था। उसी क्रम में आज फिर कमिश्नर और डीआईजी रेंज नगर में पहुंचे और पुलिस लाइन में बैठकर हेलीकॉप्टर का इंतजार किया, लेकिन आज फिर से मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री के आदेश पर आने वाला हेलीकॉप्टर नहीं पहुंच सका, जिस कारण आज कमिश्नर डॉ. लोकेश एम और डीआईजी रेंज सुधीर कुमार सिंह सहित जिले के आला अधिकारी हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा नहीं कर सके, इसके बाद शिव चौक पहुंचने वाले शिवभक्त श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा आला अधिकारियों द्वारा पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान काफी देर तक वर्षा होती रही। ऐसे स्वागत से शिवभक्त गदगद नजर आए और नाचते-झूमते अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ गए।
इस दौरान जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शासन स्तर पर जो दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए थे, उसी के अनुसार कांवड़ यात्रा को संपन्न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर मौसम खराब होने की वजह से नहीं आ सका। साथ ही उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि यदि मौसम बेहतर होता है, तो हेलीकॉप्टर सोमवार को आ सकता है। डीआईजी रेंज सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीते 2 दिनों से वह कांवड यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर रहे है। उनके द्वारा मंडल के सभी कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रा में पैदल वाले श्रद्धालु कम हो गए है। आगामी 2 दिन तक डाक कावड़ चलेगी। उन्होंने डाक कांवड़ियों से यातायात नियमों का पालन करने व हेलमेट लगाकर यात्रा करने का अनुरोध किया। इस दौरान कमिश्नर डा. लोकेश एम., डीआईजी रेंज सुधीर कुमार सिंह, जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह बहादुर, एसडीएम परमानंद झा, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।