डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने किया कांवड़ मार्गों का निरीक्षण

मुज़फ्फरनगर। कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक और पुलिस महकमे ने कमर कस ली है। बृहस्पतिवार को सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्गों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भूराहेड़ी चेक पोस्ट (उत्तराखंड-पुरकाजी सीमा) सहित विभिन्न कांवड़ मार्गों पर की गई बैरिकेडिंग, डायवर्जन, बैरियर, दिशा संकेतक फ्लैक्स और संकेत बोर्डों की स्थिति को परखा। इस दौरान बनाए गए ड्यूटी प्वाइंटों का भी निरीक्षण किया गया।

डीआईजी व एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सर्तकता से कार्य करने और श्रद्धालुओं के साथ शालीन व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके पश्चात अधिकारियों ने शिविरों में पहुंचकर शिवभक्तों से बातचीत की तथा उन्हें प्रसाद भी वितरित किया।

पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत और पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु सिद्धार्थ ने पुरकाजी, छपार, नई मंडी और खतौली थाना क्षेत्रों में पहुंचकर कांवड़ मार्गों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

श्रद्धालुओं से अपील

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कांवड़ यात्रियों व राहगीरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बताया कि जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे दोपहिया वाहन जिनमें साइलेंसर हटाए गए हैं या जिनमें अवैध बदलाव किया गया है, उनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मॉडिफाइड साइलेंसर से दुर्घटना और आग लगने की संभावना बनी रहती है।

उन्होंने सभी शिवभक्तों से अपील की कि डाक कांवड़ के दौरान और वापसी में बाइक से यात्रा करते समय साइलेंसर न निकालें, गति नियंत्रण में रखें और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।

कांवड़ मार्ग पर संकेतक और रिफ्लेक्टर लगाए गए

यातायात पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार चौबे के नेतृत्व में कांवड़ मार्गों पर यातायात चिन्ह, संकेत बोर्ड और आवश्यक सूचना पट्ट लगाए गए हैं। साथ ही रात्रि में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए बैरिकेडिंग पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए हैं, जिससे दूर से ही अवरोधक दिखाई दे सकें। कई स्थानों पर गति सीमा से संबंधित बोर्ड भी लगाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here