मुजफ्फरनगर: निकाय चुनाव के लिए 20 जोन और 54 सेक्टर में बांटा जिला

मुजफ्फरनगर। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र रुप से निकाय चुनाव कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। अधिकारी बिना किसी भेदभाव के अपने कर्तव्य का निर्वाह करें। मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर लें। जिले को 20 जोन और 54 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक मतदेय स्थल पर एक पीठासीन, तीन मतदान अधिकारी प्रथम, दितीय, तृतीय तैनात किए जाएंगे।
जिला पंचायत सभागार में निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठक में जोन एवं सेक्टर इंचार्ज मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई हैं, उनके अनुसार कार्य करें। अपने फील्ड व कार्य को समझ लें। उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निकाय के बूथों का निरीक्षण कर लें, वहां पर पानी छाया व बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी यह सुनिश्चित कराएं कि आचार संहिता का पालन हो। इसके विरुद्ध जो पोस्टर बैनर लगाता है तो उसके ऊपर जुर्माना लगाएं। कानून व्यवस्था, यातायात, वेबकास्टिंग, भोजन एवं जलपान व्यवस्था, निर्वाचन व लेखा, प्राथमिक चिकित्सा एवं औषधी किट, कॉविड किट व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, प्रशिक्षण, निर्वाचन समाग्री और आदर्श आचार संहिता आदि को लेकर चर्चा की।

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने समस्त विभागीय अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी बताई। उन्होंने कहा सभी अधिकारी इलेक्शन में मिली समस्त जिम्मेदारियों को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, लगन और तत्परता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। बैठक में एडीएम वित्त गजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

195 वार्डों के लिए चुनाव
जनपद में दो नगर पालिका परिषद एवं आठ नगर पंचायत है। इनमें कुल 195 वार्ड, 210 मतदान केंद्र, 698 मतदेय स्थल हैं। जिले में कुल 647606 मतदाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here