मुज़फ्फरनगर: जिलाधिकारी ने किया लिपिकों का पटल परिवर्तन

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कलक्ट्रेट के बाबुओ के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है। दैवीय आपदा सहायक नासिर हुसैन को प्रधान सहायक पद पर पदोन्नति के बाद दैवीय आपदा सहायक के साथ सामान्य सहायक की भी जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा सामान्य सहायक शौकत हुसैन वाद सहायक होंगे।

रोबिन को एसीआरए के साथ दैवीय आपदा सहायक पटल पर भी जोड़ा गया है। सपना जैन को अतिरिक्त न्यायलय से इंडेक्सर व सुमित शर्मा को खतौली से बुढ़ाना भेजा गया है। नगमा परवीन को सहायक वासिल नवीस बुढ़ाना की जिम्मेदारी दी गई है। रेखा को इ आर के से अभिलेखगार भेजा गया।

शबाना, शहनाज़,सिमरत कौर, आशीश आर्य,अम्मार हैदर, अंशुल कुमार,आशुतोष कुमार व अंकुर कुमार के भी पटल परिवर्तन किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here