मुजफ्फरनगर: भाकियू युवा के जिलाध्यक्ष हिरासत में, कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना

मुजफ्फरनगर के रतनपुरी में प्लॉट को लेकर सुभाष और सतेंद्र पक्ष के बीच चला आ रहा विवाद शुक्रवार को झगड़े में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष में बिजेंद्र पुत्र धर्म सिंह, मोनू पुत्र सुभाष और बिट्टू पुत्र जगपाल सहित कई लोग घायल हो गए।

उधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घायल बिजेंद्र पुत्र धर्म सिंह की तहरीर पर भाकियू युवा के जिलाध्यक्ष कपिल सोम एवं उनके सात परिजनों के विरुद्ध  मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय युवा के जिलाध्यक्ष कपिल सोम सहित तीन को हिरासत में लिया। 

भाकियू नेता को हिरासत में लेने की सूचना से भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। वहीं भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने रतनपुरी थाने का घेराव करने का एलान किया। इसके बाद काफी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता रतनपुरी थाने पर एकत्रित हो गए।

भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हंगामे को देखते हुए आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गई है। एसडीएम खतौली, सीओ बुढ़ाना सहित भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here