मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि आंशिक परिसीमन की अंतिम सूची को संबंधित ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत कार्यालय तथा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में सूचना पटों पर सार्वजनिक रूप से चस्पा किया जाए।
नगर पंचायत व नगर पालिका परिषदों की सीमा विस्तार के चलते विकास खंडों में शामिल कुछ ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायत क्षेत्रों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्निर्धारण की प्रक्रिया पूर्व में शासन स्तर से निर्धारित समयानुसार संचालित की गई थी।
इस प्रक्रिया के तहत तीन अगस्त से पांच अगस्त तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया। इसके बाद छह अगस्त से दस अगस्त के बीच अंतिम सूची को प्रकाशित करने का प्रावधान किया गया है।
निर्देश के अनुसार, सभी संबंधित कार्यालयों में सूचना पट पर यह सूची लगाई जाएगी ताकि आमजन भी इसे देख सकें और अपने क्षेत्र से संबंधित परिसीमन की जानकारी प्राप्त कर सकें।