मुजफ्फरनगर: जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किया रक्तदान

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा आज जिला चिकित्सालय में जाकर रक्त दान किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बडा दान है क्योंकि दान किये गये रक्त से जरूरतमंद व्यक्यिों/मरीजों को नया जीवन मिलता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके अनेक रोगों को दरकिनार किया जा सकता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नही आती। रक्दाताओं द्वारा दिये रक्त से प्रत्येक वर्ष लाखों मरीजों के जीवन को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर व्यस्क पुरूष व स्त्री रक्त दान कर सकता है। उन्होंने कहा कि यूं तो सभी प्रकार के दान की महत्ता है किन्तु रक्तदान महादान है। अनेक परिस्थितियों में जीवन बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी एम0एस0 फौजदार, एसीएमओ डा0 एस के अग्रवाल, सीएमएस डा0 पंकज अग्रवाल ने जिलाधिकारी को ब्लड डोनर का प्रमाण पत्र भी दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here