मुजफ्फरनगर: जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों के साथ मारपीट, 4 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सालय मे आज दोपहर के समय हुई डाक्टरो के साथ मारपीट और तोडफोड की घटना के बाद पुलिस ने कार्यावाही करते हुए चार आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि आज दोपहर के समय जिला चिकित्सालय के रेडियोलॉजी विभाग में अपने पुत्र के साथ अल्ट्रासाउण्ड कराने के लिए आई महिला ने चिकित्सक पर अल्ट्रासाउण्ड करते समय अश्लील छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया तो हंगामा खड़ा हो गया था। महिला के साथ आये तीमारदारों ने इसका विरोध किया था। अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट ने उन पर मारपीट करने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया था। इसको लेकर चिकित्सकों ने भी विरोध स्वरूप कामबंद करते हुए हड़ताल कर दी थी।

पूरे अस्पताल की ओपीडी सहित अन्य विभागों की तालाबंदी करते हुए चिकित्सक और कर्मचारी हड़ताल पर चले गये थे। चिकित्सक की ओर से इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गयी थी। जिस पर कार्यावाही करते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी अंकित पुत्र अमरपाल, आशु पुत्र उदय वीर सिंह, अरविंद राणा पुत्र जीत सिंह और दीपक पुत्र जगत सिंह समस्त निवासी गण ग्राम व पोस्ट रणखण्डी थाना देवबंद जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here