मुजफ्फरनगर ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में प्रदेश के अन्य जनपदों को पीछे छोड़ते हुए यूपी हेल्थ डैशबोर्ड में जुलाई माह की रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि को लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग में उत्साह का माहौल है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार तेवतिया ने बताया कि टीबी उन्मूलन, परिवार कल्याण और गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सेवाओं के आधार पर यह रैंकिंग दी गई है।
उन्होंने बताया कि मई माह में जिला सातवें स्थान पर था, लेकिन इस बार मंडल स्तर पर भी मुजफ्फरनगर पहले स्थान पर रहा है। शासन द्वारा हर माह जिलों की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का आंकलन किया जाता है, जिसके आधार पर रैंकिंग जारी होती है।
सीएमओ डॉ. तेवतिया ने जिले और ब्लॉक स्तर पर काम कर रही टीमों के योगदान को इस सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने नसंबंदी अभियान और जिला अस्पताल की ओपीडी में अपनी व्यक्तिगत भागीदारी से चिकित्सकों और स्टाफ को भी प्रेरित किया है। अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति और समयबद्धता पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ा है।