मुजफ्फरनगर के एसडी मेडिकल इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर की ईको मशीन को विक्रय करने की अनुमति नहीं मिलने से आहत ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभव सिंघल का पीसीपीएनडीटी कार्यालय में धरना आखिरकार आठ घंटे बाद समाप्त हो गया। देर रात करीब एक बजे विक्रय की अनुमति मिलने के बाद वह घर लौट गए।
जानकारी के अनुसार भोपा रोड स्थित एसडी मेडिकल इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर के प्रसिद्ध ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभव सिंघल ने बताया कि इंस्टीट्यूट में ईको कार्डियोग्राफी करने के लिए लगाई गई ईको मशीन का विक्रय दौराला के आर्यावृत्त हॉस्पिटल को करना था।
इसके लिए सीएमओ ऑफिस स्थित पीसीपीएनडीटी कार्यालय में तीन महीने पहले अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन अब तक अनुमति नहीं मिली।
बुधवार शाम चार बजे डॉ. अनुभव सिंघल सीएमओ ऑफिस की पहली मंजिल पर स्थित पीसीपीएनडीटी कार्यालय पहुंचे और फर्श पर ही धरने पर बैठ गए और रात एक बजे तक धरना चलता रहा। एसडीएम सदर परमानंद झा, सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार और नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार और आईएमए अध्यक्ष डॉ. ललिता माहेश्वरी भी मौके पर पहुंच गए थे।