मुजफ्फरनगर। डा. सुरेंद्र प्रकाश मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस टूर्नामेंट का बुधवार की शाम समापन हो गया। सर्विस क्लब के ग्रास कोर्ट पर चल रहे टूर्नामेंट में वीएम रंजीत ने 35 वर्ष आयु वर्ग के सिगल व डबल्स में खिताबों पर कब्जा किया। विजेता खिलाड़ी को एसएसपी अभिषेक यादव ने ट्राफी से सम्मानित किया।
शहर के सर्विस क्लब में चल रहे टेनिस टर्नामेंट का बुधवार को अंतिम मुकाबलों के बाद समापन हो गया। अंतिम दिन हुए मुकाबलों में 35 वर्ष आयु वर्ग में रंजीत ने यानिक को 6-0, 6-3, 6-2 से हराया, डबल्स में रंजीत व दिलीप की जोड़ी ने डोडी व रमजान शेक को 6-0, 6-1 से हराया, मिक्स डबल्स में सिमी शर्मा और दिलीप ने विजय कुमार व प्रियंका मेहता को 6-3, 6-2 से हराया, 45 वर्ष आयु में डबल्स में मानव अरोरा व सुनील लुल्ला ने यती गुजराती व कुंवर अविनाश को 6-3, 6-3 से हराया, 50 वर्ष आयु में नरेंद्र कंकरिया ने तुलेश्वर को 6-3, 6-4 से हराया। वहीं डबल्स में नरेंद्र कंकरिया व तुलेश्वर की जोड़ी ने विजय कुमार व अमिताभ चतुर्वेदी को 6-2, 6-1 से हराया, 55 वर्ष आयु वर्ग में आलोक भटनागर ने अमित संगल को 6-3, 6-2 से हराया। डबल्स में संजय कुमार व आशीष सेन ने अरुण अग्रवाल व सुधीर को 6-3, 6-3 से हराया, 60 वर्ष आयु में अजीत भारद्वाज ने पवन जैन को 6-0, 7-6 से हराया। डबल्स में अजीत भारद्वाज व राकेश कोली ने प्रवीण चौधरी-पवन जैन को 7-5, 6-3 से हराया। इसके चलते टूर्नामेंट रंजीत के नाम रहा। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अमित प्रकाश, विजय वर्मा, डा. देवेंद्र मलिक, डा. मनोज काबरा, डा. हेमंत कुमार का सहयोग रहा।