मुजफ्फरनगर जनपद में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भैंसी कट के पास कैंटर से जेनरेटर गिरने से आठ कांवड़िया घायल हो गए, जिनमें दिनेश की मौत हो गई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
रतनपुरी थाना क्षेत्र से आयशर कैंटर में सवार होकर कांवड़िया हरिद्वार जा रहे थे। रायपुर नंगली से आगे भैंसी कट के पास ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने के कारण कैंटर में रखा जेनरेटर पीछे की तरफ खिसककर कांवड़ियों के ऊपर गिर गया।
कैंटर में बैठे मेरठ के मोदीपुरम निवासी दिनेश, पवन, और दिल्ली के रघुवीर नगर निवासी कृष्णा, यश, नितेश, सन्नी, अनिल और अजय घायल हो गए। गंभीर घायल दिनेश की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। कांवड़िए की माैत से परिजनों में कोहराम मच गया।