मुजफ्फरनगर: बुज़ुर्ग दंपती ने खाया ज़हरीला पदार्थ, आर्थिक तंगी और बीमारी से थे परेशान

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किराए के मकान में रह रहे बुजुर्ग दंपती मृत अवस्था में पाए गए। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब गुरुग्राम में रहने वाले बेटे ने फोन न उठने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां दोनों के शव ज़मीन पर पड़े मिले। घटनास्थल से सल्फास की गोलियों के रैपर और एक गिलास बरामद हुआ है।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दंपती लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और अशोक कुमार कैंसर की बीमारी से भी पीड़ित थे।

पुलिस के अनुसार, 65 वर्षीय अशोक कुमार गोयल निवासी गांव बिलासपुर, पत्नी 60 वर्षीय पुष्पा रानी के साथ मेहता क्लब के पास एक किराए के मकान में रह रहे थे। उनका बेटा अनुभव गुरुग्राम में निजी कंपनी में कार्यरत है। शुक्रवार सुबह से अनुभव कई बार अपने माता-पिता को कॉल करता रहा, लेकिन जब फोन नहीं उठा तो उसने अनहोनी की आशंका जताते हुए नई मंडी थाने को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दरवाजा बंद था। पड़ोसियों से पूछताछ के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। दोनों बुज़ुर्ग जमीन पर मृत अवस्था में मिले। पास ही सल्फास की गोलियों के रैपर और गिलास मिला, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

बताया गया कि अशोक कुमार पिछले पांच वर्षों से बीमारी के चलते घर पर ही थे और कोई कार्य नहीं कर रहे थे। वह कैंसर से पीड़ित थे। मकान का किराया भी पिछले छह महीनों से बकाया था। बेटा अनुभव कभी-कभी मेरठ आता था और आर्थिक सहयोग करता था। जानकारी मिली है कि दंपती का दूसरा बेटा अभिनव एक साल पहले टीबी के कारण दम तोड़ चुका है।

नई मंडी थाना प्रभारी दिनेशचंद्र बघेल ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here