मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में भोपा रोड स्थित पेपर मिल में काम कर रहे कर्मचारी हितेश को बेकाबू लोडर घसीटते हुए दीवार से जा टकराया। दीवार और लोडर के बीच दबने से कर्मचारी की मौत हो गई। मौके से लोडर का चालक फरार हो गया। परिजनों ने शव फैक्टरी के गेट पर रखकर पांच घंटे तक हंगामा किया। समझौता होने पर परिजन शांत हुए।
नई मंडी क्षेत्र में अलमासपुर के सुख विहार निवासी हितेश (32) कई साल से भोपा रोड स्थित वीरबाला जी पेपर मिल में फिटर का काम करता था। बृहस्पतिवार शाम वह ड्यूटी पर वैल्डिंग कर रहा था। इसी दौरान एक चालक लोडर को पहुंचा और हितेश को टक्कर मार दी। कर्मचारी को लोडर काफी दूर तक घसीटता ले गया। लोडर के दीवार से टकराने पर लोडर व दीवार के बीच दबकर कर्मचारी घायल हो गया। परिजन और सहकर्मी उसे मेरठ के अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मेरठ में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने फैक्टरी मालिक व लोडर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
उधर, शुक्रवार सुबह परिजन और ग्रामीणों ने शव पेपर मिल के गेट पर रखकर मुआवजा की मांग कर हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल, बसपा नेता पुष्पांकर पाल भी मौके पर पहुंचे। सीओ नई मंडी रूपाली राव ने पहुंच कर सभी लोगों व फैक्टरी मालिक से बात की। सुबह आठ बजे शुरू हुआ हंगामा पेपर मिल मालिक के मुआवजे के आश्वासन पर एक बजे तक चलता रहा। सीओ नई मंडी ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।