मुज़फ्फरनगर: दो दशक बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला टंकी से पानी

खतौली। गांव शेखपुरा और खतौली ग्रामीण के लिए दो दशक पूर्व बनाई गई टंकी का पानी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। इस टंकी में नई योजना के अनुसार रिबोर कराया जा रहा है।
गांव शेखपुरा और खतौली ग्रामीण भूड़ की संयुक्त टंकी का निर्माण 2002 में जल निगम की ओर से कराया गया था। इसमें करीब 80 लाख रुपये की लागत से 600 किलोलीटर का एक ओवरहेड टैंक बनाया गया था। जल निगम की ओर से डाली गई पाइप लाइन सिर्फ भूड़ तक ही सीमित रह गई थी। यहां पाइप लाइन फटने की शिकायत थी।

ग्रामीणों का कहना है कि पाइपलाइन में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था। गांव शेखपुरा में पाइप लाइन नहीं डाली गई थी। जिस कारण गांव शेखपुरा के ग्रामीणों को पानी मुहैया नहीं हो सका। कई वर्षों से यह टंकी बंद पड़ी है।

जल निगम के एक्सईएन ग्रामीण प्रवीण कुट्टी का कहना है कि नई योजना के तहत टंकी का रिबोर कराया जा रहा है। इसके बाद ग्रामीणों को हाऊस कनेक्शन दिए जाएंगे। यह टंकी केवल खतौली ग्रामीण भूड़ के लिए होगी। पाइप लाइन को भी ठीक करा कर ग्रामीणों को पानी मुहैया कराया जाएगा। गांव शेखपुरा में अलग से टंकी का निर्माण कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here