मुजफ्फरनगर: इस्लामिया इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब, 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों आज मतदान शुरू हो गया है. इस बीच कहीं-कहीं EVM खराब होने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं. मुजफ्फरनगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर EVM खराब हो गई है. इसके चलते अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. इससे पहले कैराना के कुछ बूथों पर भी EVM में खराबी की बात सामने आई थी. हालांकि, कुछ देर बाद वहां वोटिंग शुरू हो गई.

चुनाव आयोग ने इस बार कोरोना के चलते वोटिंग के लिए 1 घंटे का समय बढ़ाया है. यूपी चुनाव के पहले चरण में 623 उम्मीदवारों मैदान में उतरे हैं. 58 सीटों में से 12 सीटें खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना संवेदनशील हैं. आयोग ने इस चरण में 898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर को संवेदनशील की श्रेणी में रखा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here