मुजफ्फरनगर: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। खालापार पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी कॉल सेंटर के जरिए युवाओं को नौकरी का लालच देकर ठगी की।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने आरोपियों की पहचान अहमद (26), निवासी अम्बा विहार और जुबेर (27), निवासी सब्जी मंडी, सिविल लाइन्स के रूप में की है। दोनों के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बरामद सामग्री
पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 सिम कार्ड, 8 सिम धारक कंपनियों के उपकरण, 4 फर्जी आईडी कार्ड, 17 फर्जी कॉलेज आईडी, 45 विजिटिंग कार्ड, 6 अलग-अलग नामों की मुहरें, लैपटॉप, मोबाइल और क्यूआर कोड बरामद किए हैं।

ठगी की तरकीब
आरोपी कॉल सेंटर के जरिए बेरोजगार युवाओं को 7-8 हजार रुपये मासिक वेतन का लालच देकर व्यक्तिगत डेटा हासिल करते थे। कर्मचारियों को भी नहीं पता था कि वे फर्जी कंपनी में काम कर रहे हैं। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि इंटरव्यू और नौकरी का झांसा देकर युवकों और लड़कियों से धन वसूला जा रहा था।

व्यापक धोखाधड़ी
पुलिस ने बताया कि गिरोह ने महाराष्ट्र के पुणे और गोवा तक हजारों लोगों को कॉल किया। केवल एक महीने में लगभग 40 हजार लोगों को टारगेट किया गया। एसपी सिटी ने लोगों से अपील की है कि बिना जांच-पड़ताल किसी कॉल सेंटर या कंपनी में नौकरी न करें और साइबर ठगी से सतर्क रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here